
जालंधर कैंट (गुलाटी)। वालिया चैरिटेबल सोसायटी के चेयरमैन गुरजीत सिंह वालिया की ओर से समाज भलाई के कार्यों को लेकर कई मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत उन्होने अलग-अलग गांवों में फ्री मैडिकल कैंपों का आयोजन किया जा रहा है और स्कूली बच्चों को पढ़ाने लिखने की सामग्री भी बांटी जा रही है। वालिया की ओर से अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में सीसीटीवी कैमरें भी लगाये गए है ताकि अपराधिक घटनाओं को रोका जा सके। इसके साथ ही उन्होने नशा प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए बच्चों को खेलों का सामान भी बांटा जा रहा है। इस सबंध में समाज सेवक गुरजीत सिंह से बात की गई तो उन्होने बताया कि अब समाज भलाई के कार्यों को आगे बढाते हुए उन्होने जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीने बांटना का उदेश्य भी अपनी इस मुहिम में रखा है और अब वह एक समारोह दौरान जरुतमंद महिलाओं को सिलाई मशीने दी जायेगी। वालिया ने कहा कि उनका एक ही उदेश्य है कि वह समाज में जररुत मंद लोगों के लिए कुछ कर सके और कोई भी बच्चा पढाने से वंचित न रहे और नौजवानों को नशे से दूर रखाने के लिए खेलों को बढावा दिया जाए।