
जालंधर/अनिल वर्मा/वरुण अग्रवाल। भाजपा पार्षद चंद्रजीत कौर संधा ने नगर निगम की वाटर सप्लाई एंड सीवरेज डिस्पोजल कमेटी की मेंबरशिप से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को मीटिंग के दौरान भाजपा पार्षद ने कमेटी के चेयरमैन पवन कुमार को अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम और कमेटी में भेदभाव किया जा रहा है। भाजपा पार्षद का आरोप है कि जब कमेटी मेंबर के तौर पर उनकी सलाह और शिकायतों की सुनवाई नहीं हो रही है तो वह शहर का विकास कैसे करवा पाएंगी। इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देना ही बेहतर समझा है।
उन्होंने कहा कि आॅपरेशन एंड मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर उनकी शिकायतों को लेकर कोई भी समाधान नहीं निकाल रहे हैं। इससे पहले वार्ड नंबर 71 की कांग्रेस पार्षद सतिंदर जीत कौर खालसा ने भी सुनवाई ना होने पर हेल्थ कमेटी से इस्तीफा दे दिया था।