
जालंधर (वरुण)। जालंधर से बड़ी खबर आ रही है। लांबड़ा के गांव सफीपुर में गोली चलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि एक सत्संग घर के बाहर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद गोली चल गई। एक व्यक्ति के गोली लगी है। घायल को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। थाना लांबड़ा की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि रास्ता मांगने को लेकर आल्टो कार और बोलेरो कार चालक का झगड़ा हो गया था, जिसके बाद बोलेरो चालक ने हरप्रीत के गोली मार दी।