
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट में श्री रामबाग कमेटी की ओर से श्री सनातन धर्म शिव मंदिर से भोले बाबा की बारात हर्षोल्लास से निकाली गई। बैंड बाजे, हाथी तथा सुंदर झांकियां सजाई गई।

भोले बाबा की पालकी को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया था और जगह जगह भोले बाबा की पालकी पर पुष्प वर्षा की जा रही थी और भक्तों के लिए लंगर भी लगाये गये थे।

बजरंग भवन मंदिर में भी भक्तों के लिए लंगर लगाया गया।राम बाग में पहुंच भोले बाबा की आरती की गई।