
जालंधर कैंट (गुलाटी)। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में कैंट में देवों के देव महादेव शिव शंकर महादेव की जागो निकाली गई। जागो कैंट के मोहल्ला न. 27 में स्थित शिव मंदिर से आरम्भ होकर कैंट के बाज़ारो में होते हुए बापिस मंदिर परिसर में सम्पन हुई। इस मोके पर जागो का कैंट में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। समूचा कैंट भोले नाथ के जयकारों से गूंज उठा भकतों ने विभिन्न प्रकार के लंगर लगाए हुए थे।
इस मोके पर संजीव अग्रवाल, कनु अग्रवाल, परदीव कुमार, नरेश कुमार, अमित कुमार, डडु, कालू ,नरेश कुमार, सरवजीत, संजीव सोनू, बिटु, सतवीर, हेमंत, संदीप पस्सी, वीना देवी, रुचि भनोट, अमनदीप, रिया, कमला देवी, डोली, पारखी, पीहू, पियूष, पूनम आदि उपस्थित हुए।