
जालंधर (वरुण)। गुरु नानक नगर नागरा में एक बिल्डर के ऑफिस में एक दर्जन से ज्यादा अधिक नशेड़ियों द्वारा ऑफिस में हमला करते हुए लाखों रुपए लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए हरविंदर सिंह ने बताया कि वह अपने बिल्डर ऑफिस में बैठे हुए थे। उसी दौरान करीब 1 दर्जन से अधिक हथियारों से लैस युवक आए और आते ही ऑफिस में तैनात कर्मचारियों से मारपीट करते हुए जमकर तोड़फोड़ की और ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गए। बिल्डर मालिक ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में स्थित कुछ नशेड़ी युवक हफ्ता वसूली करते हैं और कई बार उन्होंने उक्त युवकों को हफ्ता भी दी लेकिन कुछ देर से उन्होंने हफ्ता देने से इनकार कर दिया था। जिसके चलते उन्होंने कई बार धमकियां भी दी थी। घटना की सूचना थाना 1 की पुलिस को दे दी गई है।