
जालंधर। बीते दिनों से चर्चा में चल रहे जालन्धर के कांग्रेसी नेता रिंकू सेठी तथा मोगा के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल के मामले में अब मोगा के थाना मैहना ने रिंकू सेठी के खिलाफ वायरल हुई वीडियो के आधार पर एक और मामला दर्ज किया है। सीआईए स्टाफ मोगा के प्रभारी त्रिलोचन सिंह की सूचना पर थाना मैहना ने एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल तथा काग्रेसी नेता रिंकू सेठी के बीच हुई बातचीत की वीडियो को आधार बना कर आईपीसी की धारा 115 तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि इससे पहले रिंकू सेठी के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर जालन्धर के थाना 7 में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद वह लगातार फरार चल रहा है। बीते दिनों रिंकू सेठी ने खुद पर कानूनी शिकंजा कसते देख एक माफीनामे की वीडियो जारी की थी मगर उसने पुलिस के समक्ष सिरेंडर नहीं किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है। रिंकू सेठी के घर ताला लगा हुआ है।