
जालंधर कैंट (गुलाटी)। फगवाड़ा रोड़ पर आज सुबह कड़ी चावल का लंगर गोल्डी चौहान की ओर से लगाया गया। गोल्डी चौहान ने बताया कि वह हर महीने अपनी कैंट में लगंर का आयोजन करते है और आज उन्होने कड़ी चावल सहित अन्य व्यंजनों का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर सुरेश कालरा, इंद्र कालरा, सहित दुकानदार भी शामिल रहे।