
जालंधर कैंट (गुलाटी)। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर कैंट व दीपनगर में लंगर का कार्यक्रम भी जारी है।जगह-जगह पर शिव भक्तों के लिए लंगर का आयोजन किया जा रहा है। दीपनगर में भी आज लंगर का आयोजन किया गया। जहा कांगेस के सिनीयर उपाध्यक्ष मनोज मनु विशेषतौर पर उपस्थित हुए और उन्होने लंगर बांट कर लंगर की सेवा भी निभाई। इसी तरह कैंट के फगवाड़ा रोड़ पर मोहल्ला नंबर 23 के निवासियों ने भी लंगर का आयोजन किया गया। जहां अलग-अलग व्यंजनों शिव भक्तों में बांटा गया। इस अवसर पर रिंकू, आरोड़ा गगन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, विक्की सिहत सभी मोहल्लावासियों ने लंगर की सेवा निभाते हुए भोले शंकर का आर्शीवाद प्राप्त किया। इसी तरह बैक रोड़ पर भी शिव भक्तों की ओर से लंगर का आयोजन किया गया।