
जालंधर (वरुण अग्रवाल)। जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है जालंधर में राजनीति खेमो की गतिविधियां चरम सीमा पर पहुंचती नजर आ रही हैं। वेस्ट हलके की राजनीति में एक जबरदस्त मोड़ देखने को मिल सकता है । बताया जा रहा है कि जालंधर कमीशनरेट पुलिस आम आदमी पार्टी से वेस्ट हल्के के उम्मीदवार शीतल अंगुराल के खिलाफ दसवीं कक्षा का जाली स्कूल सर्टीफिकेट बनाने/बनवाने के आरोप में केस दर्ज करने की तैयारी में है।
आप कैंडीडेट शीतल अंगुराल ने चुनाव के लिए जो नामांकन किया उसमें खुद को दसवीं पास बताते हुए हरियाणा बोर्ड का कोई प्रमाण पत्र पेश किया था। वैस्ट हलके के वोटर सुरिंदर पाल ने इसके खिलाफ जब रिटर्निग अफसर को शिकायत देनी चाही तो अफसर ने सुरेंद्र की शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन नहीं दिया। जिसके बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को 4 हफ्तों में रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए हैं।
जानकारी यह भी मिली है कि पुलिस ने इस बाबत पेश प्रमाण जारीकर्ता अथारिटी से एक तस्दीकी पत्र भी हासिल कर लिया है जिसमें साफ शब्दों में कहा गया है कि इस नाम के व्यक्ति ने उनके यहां से कोई दसवीं पास नहीं की है। बावजूद इसके पुलिस की ढीली कार्रवाई के खिलाफ सुरिंदर पाल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया तो चार हफ्ते में शिकायत पर रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी हुआ।
इस मामले में अपना पक्ष रखने हेतु आप नेता शीतल अंगुराल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं यदि उनके पास इस संबंधी कोई ठोस सुबूत होता तो वह मीडिया में इस आरोप पर सुबूत पेश करते हुए अपनी वीडियो जारी कर देते , जो वह अक्सर ऐसे समय पर करते रहते हैं।
अब देखना यह होगा कि शीतल अंगुराल के खिलाफ विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस कार्रवाई कर पाती हैं या नहीं।