
फतेहगढ़ साहिबः पंजाब में कोरोना रोगियों की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रहे है। गुरुवार को जिला फतेहगढ़ साहिब में अमलोह के सरकारी स्कूल में 25 स्टूडेंट्स और 2 अध्यापक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद हड़कंप मच गया।
बता दे कि जिला फतेहगढ़ साहिब में 9 फरवरी के बाद बुधवार को कोरोना से 1 मरीज की मौत हो गई। सिविल सर्जन डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि कोरोना के एक्टिव केसों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ने से जिले के सेहत विभाग की व जिला प्रशासन की सांसे फूली जा रही है।