
जालंधर (वरुण)। थाना 3 की पुलिस ने चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान तोरीक अहमद पुत्र अगसर हुसैन, मोहम्मद शाहबुद्दीन उर्फ आरजू पुत्र मोहम्मद नजामुद्दीन दोनों निवासी गांधीनगर के तौर पर बताई गई है। जानकारी देते हुए एसीपी सुखजिन्दर सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर तोरीक अहमद, मोहम्मद शाहबुद्दीन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल 38 बोर, 6 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।