जालंधर, ENS: कोट सदीक मोहल्ले में दपंति में हंगामा होने की घटना सामने आई है। जहां महिला रजनीश रानी ने बताया कि उसकी कपूरथला के व्यक्ति से शादी हुई है। महिला ने आरोप लगाए है कि उसकी पिछले साल फरवरी में शादी हुई थी, लेकिन 6 माह के बाद ही उसे ससुराल वाले परेशान करने लगे और उससे विदेश जाने के लिए पैसों की मांग की जा रही है। इस मामले को लेकर आज एनजीओ की टीम को घटना स्थल पर बुलाकर महिला द्वारा हंगामा किया गया।
रजनीश रानी ने कहा कि मुझे कमरे में बंद करके रखा जाता था। आरोप लगाया कि जब मैं गर्भवती हो गई तो मुझसे कहा गया कि हमें लड़की नहीं लड़का चाहिए। फिर मुझसे कहा गया कि हम अपने बेटे की दूसरी शादी कर देंगे। मैं पिछले पांच महीने से अपने मायके में रह रही हूं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे एसीपी बरजिंदर सिंह ने कहा कि परिवार द्वारा महिला सेल में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसकी जांच चल रही है। इस मामले को लेकर आज परिवार वाले इकट्ठे हुए थे। था। परिवार के साथ पुलिस ने बातचीत कर ली है। जांच के बाद जो लीगल कार्रवाई होगी, वो की जाएगी। मामले की जांच पहले डिवीजन नंबर-7 द्वारा की जा रही थी, मगर फिर उक्त केस को महिला सेल में भेज दिया गया था।