
जालंधर, ENS: देहात सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान कमलजीत सिंह निवासी तरनतारन और आकाशदीप सिंह निवासी जंडियाला गुरु अमृतसर के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए एसएसपी गुरुमीत सिंह ने बताया कि बुधवार को सीआइए स्टाफ को सूचना मिली थी कि जालंधर-कपूरथला रोड के इलाके मंड चौकी पर नशे की बड़ी डील होने वाली है। जिस पर सीआईए प्रभारी पुष्प बाली ने विशेष टीम तैयार की। पुलिस टीम ने जालंधर-कपूरथला रोड मंड इलाके में अपना जाल बिछाया। एसआइ निर्मल सिंह सहित पुलिस पार्टी जब गांव फिरोज मेड में पहुंची तो सड़क किनारे दो युवक खड़े दिखे। इनके हाथ में काला किट बैग था। पुलिस पार्टी की गाड़ी देख वह पास के एक खोखे में घुसने लगे तो एसआइ को उन पर शक हुआ।
इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के नाम पूछने पर एक ने अपना नाम कंवलजीत सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब जिला तरनतारन और दूसरे ने आकाशदीप सिंह उर्फ बग्गा निवासी मोहल्ला बागवाला जंडियाला गुरु जिला अमृतसर बताया। उसके हाथों में पकड़े किट बैंड की तलाशी लेने पर उसमें हेरोइन मिली। जिसका वजन तोलने पर 200 ग्राम निकला।
पूछताछ के दौरान आरोपी कंवलजीत सिंह और आकाशदीप सिंह ने बताया कि जल्दी अमीर बनने के लालच में जेल में बंद अपने साथी लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी जंडियाला गुरु के साथ मिलकर हेरोइन बेचना शुरू कर दिया था। आरोपित कंवलजीत सिंह 21 फरवरी.2023 को तरनतारन में हेरोइन बेचने का दर्ज है वह करीब 19 महीने तक गोइंदवाल साहिब जेल में रहा है 23 सितंबर 2024 को जमानत पर बाहर आया था।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह हेरोइन की सप्लाई किसे करने जा रहे थे।
