जालंधर : लगातार हो रही लूटपाट और चोरी की घटनाओं से शहर में दहशत का माहौल है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां चोरों ने शोरूम में वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार नकाबपोश चोरों ने जीटी रोड स्थित जीएस होंडा के शोरूम में चोरी की। चोरों ने एक बाइक और एक्टिवा चुरा कर ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जीएस होंडा शोरूम के मैनेजर अशोक शर्मा एवं वर्कशाप के इंचार्ज प्रदीप शर्मा ने बताया कि रात आठ बजे शोरूम बंद करके गए थे। सुबह 4बजे के करीब करतारपुर पुलिस थाने से फोन आया कि आपके शोरूम में चोरी हुई है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चो शटर के ताले तोड़े दो चोर अंदर दाखिल हुए। उन्होंने मुंह पर कपड़े बांधे हुए थे। अंदर आने के बाद उन्होंने सारे टेबल के दराज चैक किए और जाते समय बाइक व एक्टिवा चुरा कर ले गए। चोरी की जानकारी किसी राहगीर ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने जीएस होंडा के शोरुम से नंबर लेकर उसको इसके बारे में बताया। मैनेजर अशोक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई है। पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी है। चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दी है।