
जालंधर (ens): बस्तियात क्षेत्र के न्यू रसीला नगर मे शादी वाले घर मे चोरी हुई है। पीड़ित कुलवंत कौर ने बताया कि बेटी बठिंडा में शादी कार्ड बांटने गई हुई थी। जिस कारण घर पर कोई नहीं था। थोड़ी देर बाद जब उनकी रिश्तेदार कपड़े धोने के लिए घर आई, तो उसने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था और चोरी हो चुकी थी।
कुलवंत के मुताबिक घर से 12 ग्राम की सोने की चैन, 5 ग्राम की सोने की अंगूठी, 4 ग्राम के सोने के टॉप्स, एक नथ और 25 हजार नगद सहित चांदी के गहने गायब थे। शादी 21 तारीख को है, लेकिन घर में चोरी होने से सभी पारिवारिक सदस्य दुखी है। मोहल्ला वासियो ने बताया कि दुल्हन के पिता साथ नहीं देते और दोनों भाई अलग अलग काम करते है। शादी के लिए सामान जोड़ा था, जो चोरी हो गया।
जांच अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। घर को देख लगता है कि चोरों द्वारा घर के दरवाजे तोड़ कर चोरी की गई है। फिलहाल शिकायत दर्ज कर ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।