
Mario Company के Salesman पर लगे आरोप
जालंधर (ens): कालिया कॉलोनी मे माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब एक करियाने की दुकान पर कुछ लड़को ने तोड़ फोड़ कर दी। इस मामले में जानकारी देते हुए Rs Karyana Store के मालिक ने बताया कि उसके पास Mario Company का सेल्समैन एक बिल लेकर आया था।
जब वह 600 रूपये के बिल पर साइन करने लगा, तो सेल्समैन ने उसे रोक दिया और कैश मे भुगतान करने को कहा। दुकानदार द्वारा कैश न देने पर सेल्समेन गाली गलौच करने लगा। जिसके बाद सेल्समैन ने फोन कर लड़को को बुलाया। जिन्होंने आते ही दुकानदार और उसके लड़के से हाथपाई शुरू कर दी। इस झगड़े मे अमित नाम के व्यक्ति को चोट आई।
दुकानदार ने आरोप लगाया कि हमलावर जाते- जाते गल्ले से पैसे ले गए और दुकान मे भी तोड़ फोड़ की। घटना की सूचना पुलिस को मिल चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
