अलावलपुरः बाइक सवार तीन लुटेरे एक्टिवा सवार डॉक्टर से धोगड़ी में नहर वाले पुल के पास से 9200 और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित व्यास पिंड निवासी डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि वह शादी से एक्टिवा पर वापस 4:30 बजे जंडूसिंघा-धोगड़ी लिंक रोड पर नहर वाले पुल के पास पहुंचे तो तीन युवक बाइक पर आए और उसे क्रॉस करके मोटरसाइकिल उनके आगे लगा दिया और उनकी एक्टिवा की चाबी निकाल ली और दूसरे लुटेरे ने पीछे से दोनों बाजू पकड़ लिए। तीसरे लुटेरे ने जेब से 9200 रुपए और मोबाइल निकाल लिया। इसके बाद लुटेरों ने उनकी तलाशी ली और नहर के रास्ते गांव लेसड़ीवाल की तरफ फरार हो गए। इसके बाद घटना की जंडूसिंघा पुलिस को शिकायत दे दी गई है। जिक्रयोग है कि डॉ. ओम प्रकाश की एक टांग में पोलियो है, इसके बावजूद वे लुटेरों से भिड़ गए। विरोध होता देख लुटेरों ने उन पर उलटे दातर से सिर और बाजू पर कई वार किए। हेलमेट पहना होने के चलते सिर पर कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन बाजू पर अंदरूनी चोट लगी है।
Jalandhar News: लुटेरों ने डॉक्टर को बनाया निशाना, पैसे और मोबाइल लेकर फरार
Date:
Latest YouTube Videos
Disclaimer: All news on Encounter India is computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.
अगर आप हमारे साथ कोई खबर साँझा करना चाहते हैं तो इस +91-95011-99782 नंबर पर संपर्क करें और हमारे सोशल मीडिया Encounter Newspaper को फॉलो करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें,