
जांलधरः महानगर में लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही। आए दिन लुटेरे बेखोफ लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। एक ताजा मामला जालंधर के मखदूमपुरा इलाके से सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट की वारदात को अंजम दिया गया।
Jalandhar News: बुजुर्ग महिला की बालियां झपटकर लुटेरे फरार, देखें सीसीटीवीhttps://t.co/Cgzwf6SLcz#ShahidKapoor #ChampionsTrophyFinal #Syria pic.twitter.com/KOwE69lGnT
— Encounter India (@Encounter_India) March 9, 2025
जानकारी अनुसार महिला गली में सैर कर रही थीं, इस दौरान बाइक सवार दो लुटेरे गली में आए। एक लुटेरा बाइक से उतर फोन सुनने का बहना बना गली में घूमने लगा। इस दौरान जब महिला उसके पास से गुजरती है तो लुटेरा पीछे से महिला की बालियां झपटकर बाइक से फरार हो जाता है। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पीड़िता ने थाना 4 में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।