
जालंधरः होली का त्यौहार जहां पूरा देश उत्साह के साथ मना रहा है। वहीं इस दौरान लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जालंधर में सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से शहर भर में चारों तरफ नाकाबंदी की गई है, ताकि अगर कोई भी हुल्लड़बाजी करते हैं तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।
वहीं बातचीत के दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने के लिए चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान अगर कोई भी हुल्लड़बाजी करता है तो उन पर बनती कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर भर में अब तक 10 के करीब युवकों को राउंडअप किया गया है, जो शहर में हुल्लड़बाजी कर रहे थे और बाइक पर बिना साइलेंसर के पटाखे बजा रहे थे।
वहीं उन्होंने कहा कि जालंधर के अर्बन एस्टेट में बिना सेलेंसर के मोटरसाइकिल पर हुल्लड़बाजी कर रहे 4 युवकों को राउंडअप किया है जोकि बाइक पर बिना साइलेंसर के पटाखे बजा रहे थे जिनकी जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।