
फिल्लौरः नवांशहर के गांव काहमा के रहने वाले लापता 8 वर्षीय आकाश को फिल्लौर पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढकर परिवार को सौंप दिया है। जानाकारी अनुसार आकाश घर से सुबह साढ़े 6 बजे निकला था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया। परिवार ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई थी।
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास एक बच्चा जो लावारिस घूम रहा है। मौके पर पहुंच बच्चे को कब्जे में लेकर थाने ले आए। जहां पूछताछ में उसने बताया कि वह गांव काहमा का रहने वाला है। बस से यहां पहुंचा है। जिसके बाद परिवार के साथ संपर्क कर बच्चे को सुरक्षित परिजनों के हवाले सौंप दिया।