जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ नकेल कसते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम में 7 किलो अफीम सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मान सिंह पुत्र गरबख्श सिंह निवासी अमृतसर और कप्तान सिंह के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल जालंधर ने एक गुप्त सूचना पर दकोहा फाटक के पास जाल बिछाया हुआ था। इसी दौरान उन्हें एक कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DL10-CH-4277) आती हुई दिखाई दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कार कुख्यात ड्रग तस्कर कैप्टन सिंह चला रहा है, जो झारखंड से अफीम लाकर जालंधर में बेचता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गाड़ी की तालाशी लेने पर कार से 3.5 किलोग्राम अफीम बरामद उसे गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना कैंट में एफआईआर 116 दिनांक 25-07-2024 के तहत 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को एक अन्य आरोपी मान सिंह का पता चला, जो कप्तान सिंह के साथ ड्रग्स का कारोबार करता था। पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने मान सिंह को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 7 किलो अफीम, 4 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक हुंडई आई-20 (रजिस्ट्रेशन नंबर HR51-BD-7860) बरामद की है।