
जालंधर, ENS: महानगर में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगातार ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस द्वारा स्कूल और कॉलेज के बाहर नाकेबंदी करके शरारती अनंसरों व ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसके चलते आज डीएवी कॉलेज के बाहर नाकेबंदी करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक अधिकारी अमनदीप कौर ने कहा कि पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इस दौरान स्कूल-कॉलेज के पास नाकेबंदी करके ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करने वालों के चालान काटे जा रहे है। जिसके चलते कार्रवाई करते हुए 15 व्हीकल इपाउंड किए गए। वहीं थार पर काले शीशे लगे होने का चालान काटा गया।
इस दौरान बुलेट के मोडिफाई साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि कई शरारती अनंसरों द्वारा स्कूल और कॉलेज के बाहर स्टूडेंट्स को परेशान किया जाता है और वाहनों पर ऊंची आवाज में गाने लगाए जाते है, जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि कुछ अधिकारियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया जा रहा है। वहीं होली को लेकर अधिकारी ने हुल्लड़बाज और ट्रिपल राइडिंग वालों को कानून की उल्लघंना ना करने की अपील की है। उन्होंने कहाकि नहीं तो होली के पर्व पर उल्लघंना करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।