
जालंधर, ENS: गांव चौगावां में आटा-दाल स्कीम के तहत पर्चियां न काटने को लेकर गांववासियों ने थाना लांबड़ा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस से हलका करतारपुर के इंचार्ज और पूर्व डीसीपी राजिंदर सिंह भी धरने पर बैठे, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ बैठ कर धक्केशाही की निंदा की।
लोगों ने कहा कि गांव के कुछ लोग फूड सप्लाई विभाग के साथ मिले हुए हैं और आम आदमी पार्टी के सदस्यों की ही केवल पर्चियां काट रहे हैं। बाकी लोगों की पर्चियां नहीं काट रहे। जब इसका विरोध किया गया तो गांव के कुछ लोगों द्वारा मशीन ही डिपो होल्डर के हाथ से छीन ली गई, जिसमें पूर्व सरपंच पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। जब पूर्व सरपंच पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बता दें कि पर्चियां न काटने को लेकर गांववासियों ने सोमवार को भी थाने के बाहर प्रदर्शन किया था, लेकिन कोई सुनवाई न होने के बाद मंगलवार को फिर धरना लगाया गया। गांववासी सरबजीत सिंह ने कहा कि आप के वर्कर जानबूझ कर उनकी पर्चियां नहीं काटने दे रहे हैं और मशीन तक छीन ले गए। जिसका सबूत गांव के लोगों के पास है। जब पर्चियां काटी जा रही थी तो उन्हें वापस भेज दिया जाता था और कहा जाता है कि पर्ची बाद में कटेगी। जबकि आम आदमी पार्टी के वर्कर अपने लोगों की पर्चियां काट रहे हैं। इस बात को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया गया। आप गलत कर रही है। वहीं प्रदर्शन करते हुए एक व्यक्ति बेहोश हो गय, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं धरने पर बैठे पूर्व डीसीपी राजिंदर सिंह ने कहा कि सरकार चाहे जिसकी मर्जी हो, लोगों को समय पर गेहूं मिलती रहनी चाहिए और सभी की पर्चियां काटी जानी चाहिए। गुंडा गर्दी और धक्केशाही लोगों के साथ नही होने दी जाएगी। उन्हें पता चला कि आम आदमी पार्टी के वर्करों ने पंचायत की बेइज्जती की है और महिलाओं को बुरा भला कहा। थाना प्रभारी से अपील है कि बनती कार्रवाई की जाए और लोगों को इंसाफ दिया जाए। मौके पर पहुंचे डीएसपी सुरिंदर पाल धोगड़ी ने कहा कि गांववासियों की शिकायत ले ली गई। जल्द ही बनती कार्रवाई की जाएगी।
