जालंधरः आदमपुर हवाई अड्डे से एक पेसेंजर से एक मैगजीन और 5 कारतूस बरामद होने पर हड़कंप मच गया। आदमपुर से हिंडन जाने वाली स्टार एयरलाइन फ्लाइट नंबर $5235 में यात्रा करने वाले एक यात्री के सामान की चेकिंग की जा रही थी, तो उससे एक मैगजीन 5 कारतूस बरामद हुए। जिससे अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में एयरपोर्ट के सिक्योरिटी मुलाजिमों ने कारतूस कब्जे में लिए। यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
वहीं, आदमपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर रविंदर पाल सिंह ने बताया कि उक्त पैसेंजर फिरोजपुर का रहने वाला था। उसके पास लाइसेंसी हथियार है, लेकिन यात्रा के दौरान उसके पास हथियार नहीं था। हथियार घर पर था। गलती से यात्री के कारतूस उसके बैग में आ गए। जांच पड़ताल के बाद उसे वार्निंग दी गई और नियम बताए गए हैं।