
जालंधर: अड्डा बस्ती बावा खेल कपूरथला रोड पर देर रात को हुए एक दर्दनाक हादसे में 20 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि लोगों द्वारा ऑटो रिक्शा का प्रबंध कर उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। थाना बस्ती बावा खेल के एएसआई बरजिंदर कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान सरोज पुत्र राजू निवासी मकान नंबर सी-90 सर्जीकल काम्पलैक्स बस्ती बावा खेल जालंधर के रूप में हुई है।
मृतक हादसे के समय अपने मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.08 एफ.बी-2511 पर सवार होकर घर से ढाबे से रोटी लेने के लिए गया था। उसका भाई गौतम नगर में ही मोमज की रेहड़ी लगाता है। पुलिस ने सिविल अस्पताल से उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस सबंध में थाना बस्ती बावा खेल में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ ( बी.एन.एस. की धारा 106 (1), 281 व 125 (बी) के तहत एफ.आई.आर. नंबर-67) मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।
