जालंधरः शहर में लूट की वारदातें बढ़ती जा रही है। एक ऐसा ही मामला नेशनल पार्क मकसूदां के पास देखने को मिला। जिसमें तीन बाइक सवार लुटेरे एक पेंटर को तेजधार हथियार दिखाकर 20 हजार रुपए व दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए। लूट की शिकायत थाना-1 की पुलिस को दी गई है।
मकसूदां के रहने वाले पीड़ित मुजमिल ने बताया कि वह अस्पताल से अपने मित्र का हाल जानने के बाद घर वापस आ रहा था। रात करीब 11 बजे नेशनल पार्क इलाके में पहुंचा तो बाइक पर तीन युवक आए और उसे घेर लिया। आरोपी तेजधार हथियार दिखाकर उसे धमकाने लगे तो एक आरोपी ने जेब से 20 हजार निकाल लिए। दूसरे ने जेब से दो मोबाइल निकाल लिए। आरोपी उसकी बाइक की चाबी भी साथ ले गए। पीड़ित ने बताया कि वह दोस्त की मदद के लिए 40 हजार रुपए साथ ले गए थे। 20 हजार वहां दे आए और बाकी कैश घर लेकर जा रहे थे।