
जालंधर, ENS: चुनमुन चौक के पास एक तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि घटना में बाइक में आग लग गई। इस दौरान घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना दमकल विभाग और थाना 6 की पुलिस को दे दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हादसे में गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सफेद रंग की कार मॉडल टाउन की ओर से आ रही थी। इस दौरान जब कार चुनमुन चौक पर पहुंची तो कार चालक चुनमुन चौक के पास पल्सर बाइक सवार को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसा इतना भीषण था कि घटना के तुरंत ही बाइक में आग लग गई।
देखते ही देखते आग की चपेट में आने से बाइक जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में बाइक सवार युवक को भी चोटें लगी है, जिसे उपचा के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना के दौरान मौके से मिली गाड़ी की नंबर प्लेट से कार चालक का पता लगा लिया जाएगा। गाड़ी का PB-36-K-0063 नंबर है।