
जालंधरः Ice Factory Gas leakage मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने एफआईआर में फैक्ट्री मालिक निनी कुमार जैन निवासी मोहल्ला नंबर-32, जालंधर कैंट, सहित नगर निगम अधिकारी, पंजाब फैक्ट्री विभाग के अधिकारी, पंजाब इंडस्ट्री विभाग के अधिकारी, पावरकॉम (बिजली) और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को केस में नामजद किया गया है। दर्ज की एफआईआर में कहा है कि जैन आइस फैक्ट्री में उक्त गैस लीक हुई थी। जिसमें शीतल सिंह निवासी उपकार नगर मोहल्ला (किशनपुरा) की मौत हो गई थी। केस में फैक्ट्री मालिक उक्त विभाग के अधिकारियों को इसलिए नामजद किया गया है। क्योंकि उन्होंने उक्त विभागों द्वारा फैक्ट्री को मंजूरी दी थी। केस में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मामले में डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। आदेश पत्र जारी करते सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जालंधर-1 को घटना के कारण और जिम्मेदार व्यक्तियों के बारे में 15 दिनों के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर CP स्वप्न शर्मा ने कहा कि फैक्ट्री के लाइसेंस की जांच के आदेश दिए गए है। कागजातोें की चैकिंग की जाएंगी। अगर उनमें कमी पाई जाती है तो मामले में बनती कार्रवाई करेंगे।