जालंधर,ens : जालंधर-पठानकोट नैशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल और स्कार्पियों में भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 2 व्यक्ति घायल हुए है। घायलों की पहचान ऋषभ और अंकुर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार 2 युवक घायल हो गए और स्कार्पियों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। हादसे के करीब 40 मिनट बीतने के बाद तक मौके पर न तो सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मी और न ही एम्बुलैंस पहुंची।
जानकारी अनुसार ऋषभ निवासी रियासी (जम्मू-कश्मीर) मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंडीगढ़ जा रहा था। जब वह किशनगढ़ के नजदीक उसकी टक्कर प्राइवेट बैंक कर्मियों की कार से हो गई। इस टक्कर के कारण कार कुछ क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद क्षतिग्रस्त कार को ठीक करवाने के लिए ऋषभ तथा बैंक कर्मियों में रजामंदी हो गई। जिसके चलते बैंक कर्मियों ने अपने साथी अंकुर को बाइक सवार ऋषभ वर्कशाप जा रहे थे।
ऋषभ और अंकुर मोटरसाइकिल पर बैठकर पठानकोट बाईपास तक जा रहे थे। इसी दौरान गांव नूरपुर के मोड़ पर पहुंचे तो सामने से आ रही स्कार्पियों गाड़ी के साथ टक्कर हो गई। इस टक्कर में ऋषभ तथा प्राइवेट बैंक कर्मी अंकुर घायल हो गया। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। इस बारे थाना मकसूदां की पुलिस को सूचित किया गया।