
जालंधरः पंजाब में सेहत सुविधाओं की जांच के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान मंत्री डा. बलबीर सिंह हमेशा ही प्रयासरत रहते हैं। वह विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर उनकी व्यवस्था की जांच करते हैं। इसी के चलते डा. बलबीर सिंह जालंधर के सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया और सिविल अस्पताल में दी जा रही सेवाओं का भी जिक्र किया। इस दौरान उनके साथ डीसी जालंधर हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, एसएसपी और अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।
डा. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब को नशा से मुक्त करने के लिए आम आदमी पार्टी पुरजोर कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर नशे के खिलाफ युद्ध अभियान चलाया गया है जिसके चलते कई नशा तस्करों पर पुलिस और प्रशासन की गाज गिरी है।
साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी द्वारा अपने गुंडों से जालंधर सहित पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में किए जा रहे ग्रेनेड हमले की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए पंजाब में नशा भेज रहे हैं लेकिन जब से पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी है तब से पाकिस्तान के ड्रोन बेकाबू हो गए हैं जिस कारण उनकी तरफ से अब ग्रेनेड हमलों जैसी नापाक साजिशें रची जा रही हैं जिससे पंजाब का माहौल खराब हो सके।