जालंधरः बस्ती अड्डे के सामने मार्केट में एक अलग ही मामाल सामने आया। जब एक दुकानदार ने 6 महीने पहले उससे ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बुलाया। दूसरी तरफ युवक ने आरोपों को गलत बताया और धक्के शाही के आरोप लगाए। जिसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ ले गई।
दुकानदार मनोज पुरी ने बताया कि करीब 6 महीने पहले उक्त व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान पर आया। धार्मिक स्थल के नाम पर 6 देसी घी के डिब्बे लिए थे औऱ पैसे डालने के लिए स्कैनर मांगा था। स्कैनर देने के बाद कहा कि पेमैंट खाते में चली गई है और वह घी लेकर चला गया। उस समय युवक ने पगड़ी नहीं पहनी थी, आज फिर वहीं युवक दोबारा पगड़ी पहनकर और मुंह पर रुमाल बांध दुकान में आया और देसी घी के डिब्बे मांगे। जैसे ही उसकी आवाज चुनी तो उसे शक पड़ा। रुमाल उतरवाने के लिए उसने बर्फी का डिब्बा खोला और उसे दिया।
जैसे ही युवक ने रुमाल नीचे किया तो उसे पहचान लिया। जिसके बाद आसपास के दुकानदारों इकट्ठा कर लिया। दुकानदार ने बताया कि व्यक्ति ने 6 महीने पहले उसे धोखा देकर 3700 की ठगी मारी थी। वहां मौजूद लोगों ने युवक की एक्टिवा की चाबी निकाल ली और पुलिस को सूचित किया। एक्टिवा की जांच की आगे का नंबर और पोछे का नंबर अलग- अलग निकला। दुकानदार ने बताया कि अगर वह पैसे लौटा देगा तो वह कोई भी कार्रवाई नहीं करवाएगा।