जालंधरः रामा मंडी-होशियारपुर रोड पर काकी पिंड के पास बाइक सवार नकाबपोश लुटेरे महिला की सोने की बालियां झपटकर फरार हो गए। दिन-दिहाड़े लूट की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। प्रवीण कौर निवासी गांव चौहक कलां (वार्ड नंबर-5) जिला जालंधर अपने पति सुरिंद्र पाल ढिल्लों के साथ नजदीक ही स्थित रामा मंडी के पूर्व कौंसलर मनदीप कुमार जस्सल के ऑफिस में पहुंची।
महिला के पति सुरिंद्र पाल ढिल्लों ने बताया कि वह पति-पत्नी किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर अपने घर गांव चौहक कलां से रामा मंडी बाजार की तरफ जा रहे थे। 4.20 पर घर से निकले थे और पूरे 10 मिनट बाद 4.30 बजे उनके साथ वारदात हो गई। लूट की वारदात को अंजाम देने वाला युवक अकेला ही था और स्प्लैंडर बाइक पर सवार थे।
महिला के पति ने बताया कि उन्होंने युवक का पीछा भी किया लेकिन वह काफी दूर निकल चुका था। जिसके बाद जस्सल के आफिस में लगे सीसीटीवी की जांच की तो उसमें लूटेरा कैद हो गया। मौके पर पहुंचे दकोहा पुलिस चौकी के इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर नरिंद्र मोहन को महिला प्रवीण कौर ने मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस पार्टी ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी थी।