जालंधरः गांव दोसांझ कलां से मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का अगला शो पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में होने जा रहा है। दिलजीत दोसांझ के शो से पहले एक एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसमें शराब वाले गानों पर दिलजीत दोसांझ को मनाही की गई है। दिलजीत दोसांझ के शो से पहले पंजाब के जालंधर से यूथ और नशा छोड़ चुके युवाओं से बात की तो सबी ने अपनी-अपनी अलग प्रतिक्रिया दी।
यूथ का कहना है कि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अच्छे गायक हैं और उनके गानों को लाखों लोग सुनते भी हैं, लेकिन दिलजीत दोसांझ के गानों को लेकर जो एडवाइजरी जारी की गई है वह भी किसी हद तक ठीक है। दिलजीत को कुछ हद तक ऐसे गाने नहीं गाने चाहिए। वहीं एक नौजवान ने कहा कि दिलजीत दोसांझ ने यह गाने आज से 8 से 10 साल पहले गए थे और यह सेंसर बोर्ड की तरफ से पास होकर ही गए गए हैं लेकिन अब इन गानों को लेकर ऐसी बातें करना सही नहीं है। वहीं एक युवती ने कहा कि ऐसे गानों से नौजवानों पर कुछ हद तक प्रभाव पड़ सकता है और दलजीत को ऐसे गाने नहीं गाने चाहिए और जहां तक दलजीत दोसांझ सरकार को शराब के ठेके बंद करने की बात कर रहे हैं तो पहले उन्हें भी अपने ऐसे गानों पर अंकुश लगाना चाहिए।
दलजीत दोसांझ के शो को लेकर जब कुछ समय पहले नशा छोड़कर अच्छी जिंदगी बिता रहे युवकों से बात की तो उन्होंने कहा कि दिलजीत दोसांझ हमारे पंजाब की शान है। कहीं ना कहीं दिलजीत दोसांझ को ज्यादा फेमस होने के कारण टारगेट भी किया जा रहा है। काफी साल उन्होंने भी नशा किया था और उन्हें नशे की लत जो छोटी उम्र से लग गई थी, लेकिन दिलजीत दोसांझ के ऐसे गानों से कहीं ना कहीं नौजवान और बच्चे प्रभावित हो सकते हैं। वहीं कहा कि जहां सरकार को वह सुझाव दे रहे हैं तो उन्हें भी अपने गानों में सुधार लाना चाहिए और इस तरह को गाने को गाना बंद कर देना चाहिए।