जालंधर, ENS: खिंगरा गेट के पास दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद गोलियां चल गई। करीब 5 रौंद फायर किए गए। बताया जा रहा है कि जिनमें 2 गोलियां बादशाह के पेट में लगी थी, वहीं एक गोली इशु को लगी थी। गोली लगने से अली मोहल्ला के रहने वाले बादशाह नाम के युवक की मौत हो गई है। वहीं, बस्ती भूरेखां का रहने वाले ईशू गंभीर रूप से जख्मी है। गोली लगने के बाद पहले दोनों को सत्यम अस्पताल लेकर जाया गया था, जहां से उन्हें टैगोर भेजा गया और वहां से रेफर कर किसी जौहल अस्पताल भेजा गया।
बादशाह की मौत के बाद पीड़ित के परिवार ने जौहल अस्पताल के बाहर धरना लगा दिया है और इंसाफ की मांग की जा रही है। इस मौके पर आने जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार के साथ डरने स्थल पर शिवसेना नेता पहुंचे हैं। वही मामले की जानकारी देते हुए एसके ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले दिवाली की रात मनु नामक व्यक्ति और उसके साथियों ने बादशाह और इशू को रोक कर दोनों की दूसरे पक्ष में पिटाई की थी। इसके बाद आज फिर पिता पुत्र ने दोनों को रास्ते में रोक लिया।
इस दौरान दोनों बाप बेटे ने साथियों सहित उन पर गोलियां चला दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि सभी आरोपियों के पास असलहा मौजूद था। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया की घटना के 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर जायजा लेने के लिए पहुंची है। इस दौरान पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी को डिसमिस करने की अपील की है, वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।