जालंधरः आढ़ती की दुकान में फर्जी स्टॉक एक्सचेंज का काम करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सूचना पर मकसूदां मंडी में रेड कर 5 आरोपियों को काबू किया था। उनसे स्टॉक एक्सचेंज के काम में इस्तेमाल करने वाले कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, फाइल सहित 2.50 लाख रुपए रिकवर किए थे।
शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया गया। आरोपियों से 20 लाख रुपए बरामद किए गए। पुलिस अब तक 22.50 लाख रुपए रिकवर कर चुकी है। हालांकि रिकवरी को लेकर पुलिस चुप्पी साधे हुए है। पुलिस के उच्च अधिकारी मामले को लेकर आज प्रेस वार्ता कर सकते है। आरोपियों की
पहचान फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी जतीश अरोड़ा, कालिया कॉलोनी निवासी कर्ण डोगरा, किला मोहल्ला निवासी अनिल आनंद उर्फ मोनू, तरुण भारद्वाज, साहिबजादा अजीत सिंह नगर निवासी दर्पण सेठ उर्फ रिंकू के रूप में हुई है।
सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार कंबोज को सूचना मिली थी कि जतीश अरोड़ा उर्फ गोरी निवासी बीएसएफ कॉलोनी ने मकसूदां सब्जी मंडी में एक आढ़ती की दुकान खोली हुई है। जहां पर फर्जी स्टॉक एक्सचेंज बनाई हुई है।