जालंधरः शास्त्री मार्केट चौक के पास स्थित सरकारी पीएंडटी कॉलोनी में 20 साल पुराने पेड़ कुछ लोगों ने पोस्टल विभाग के एसएसपी से इजाजत के बिना ही काट दिए। इसकी शिकायत थाना नई बारादरी में की गई है। जब पेड़ काटे जा रहे थे, तब पोस्ट ऑफिस विभाग के कर्मचारी अंशु वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब विरोध किया तो पेड़ कटवा रहे लोगों ने उन्हें धमकियां तक दीं। इसके बाद एसएसपी सुभाष चंद्र मीना को इस बारे में शिकायत दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पेड़ कटवाने वालों के खिलाफ थाना नई बारादरी में शिकायत दर्ज करवाई है।
अंशु वर्मा ने बताया कि डिच मशीन से हरे-भरे पेड़ों को जड़ों से उखाड़ा जा रहा था। इनमें तीन बड़े और 10 छोटे पेड़ थे। वे समय पर न पहुंचते तो पूरी कॉलोनी में लगे वर्षों पुराने पेड़ काट दिए जाने थे। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने जांच की और डिच मशीन कब्जे में ले ली, लेकिन आरोपी थाने से मशीन छुड़वाकर ले गए। डाक विभाग के कर्मचारियों ने मांग की है कि पेड़ों का कत्ल करने वालों पर कार्रवाई की जाए। वहीं, डिच मशीन के कारण पीने वाले पानी की पाइप और सीवरेज की पाइप भी टूट गई, जिसे बाद में ठीक करवाया गया
डाक विभाग के एसएसपी सुभाष चंद्र मीना ने कहना है कि पीएंडटी पोस्टल व टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों की रिहायशी कॉलोनी है। यहां बिना अनुमति वृक्ष काटना और अंदर घुसना गैरकानूनी है। मौके का निरीक्षण किया गया है। तीन घने छायादार व फलदार पेड़ काटे गए हैं। थाना प्रभारी नई बारादरी को शिकायत दी है। बड़े पेड़ काटने के इस मामले को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। एनजीटी में शिकायत करेंगे।