
जालंधर (ens): थाना शाहकोट की पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत लवप्रीत दोनों पुत्र महिंदरपाल ,गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र बलविन्दर सिंह तीनो निवासी कोटली गजरां थाना शाहकोट के रूप में हुई है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि थाना प्रभारी बलविंदर सिंह भुल्लर को सरबजीत कौर पत्नी बलजिंदर राम निवासी कोटली गजरां, शाहकोट ने को शिकायत दी थी कि वह अपने पैतृक गांव घुरका गुराया में रहती है। वह कभी-कभी गांव कोटली गजरां मे अपने दूसरे घर आती है।
कुछ दिन पहले जब वह कोटली गजारां आई, तो उसने देखा कि घर पर चोरी हो गई है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियों को 2 गैस सिलेंडर, इन्वर्टर बैटरी और एसी के साथ काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल नंबर PB-41-D-5518 ब्रांड बजाज प्लैटिना भी बरामद किया है।