लोहियांः घने कोहरे के चलते वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। सोमवार शाम अवतार सिंह निवासी गांव युसुफपुर आलेवाल (32) अपने चाचा के बेटे की शादी के लिए सामान लेने के लिए अपने साथी रिश्तेदार दलीप सिंह निवासी गांव बधनी खुर्द जिला मोगा के साथ बाइक पर गिद्दड़पिंडी के नजदीक एक पैट्रोल पंप के पास पहुंचे तो, एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में मारे गए अवतार सिंह के भाई लवप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें दुर्घटना स्थल पर एक कम्पनी का लोगो मिला है, जिससे पता चलता है कि उस कम्पनी की गाड़ी ने ही मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और वहां से भाग गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है जल्द ही दोषी पुलिस की हिरासत में होंगे।