जालंधर : पुलिस ने लूट के मामले में गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। देहात पुलिस ने अकलपुर रोड पर दुकानदार को हथियारों के बल पर लूटने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान सुभम सुमन उर्फ साबी निवासी मोहल्ला रविदासपुरा, फिल्लौर के तौर पर हुई है। लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाया। करीब 250 कमरों की जांच के बाद आरोपी पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपी के साथी सतवीर सिंह उर्फ सतू निवासी जुड और कर्णप्रीत सिंह उर्फ कनार निवासी धुरकर गौराया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि फिल्लौर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कपूर ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करवाकर गिरफ्तार किया है।