
पंजाब(जालंधर)ENS: नेश्नल हाइवे स्थित एक ढाबे की पार्किंग में खड़ी एनआरआई महिला की कार का शीशा तोड़कर चोर विदेशी करंसी और गहने चुरा कर ले गए। पीड़िता की पहचान कुलदीप कौर निवासी बंगा के तौर पर हुई है। महिला का आरोप है कि जब उसने ढाबे के मालिक से इस संबंध में बात करने चाही तो उसे धमकाया गया।
इसके बाद महिला ने फगवाड़ा सदर थाने एंव एनआरआइ ब्रांच में शिकायत करने की बात कही और थाने चले गई। पीड़ित महिला कुलदीप ने ढाबे के सिक्योरिटी गार्ड पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। कुलदीप कौर ने बताया कि वह जालंधर के अस्पताल आई थी। चेकअप के बाद वह स्विफ्ट डिजायर कार में भाई और भाभी के साथ वापिस जा रही थी। इसी दौरान वह ढाबे में खाना खाने के लिए रुक गई।
खाना खाकर बाहर निकली तो देखा कि पार्किंग में खड़ी उनकी कार का पिछला शीशा तोड़कर चोर 700 इटालियन यूरो, एक सोने का कड़ा, एक सेट टापस, मेकअप किट लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना सदर फगवाड़ा की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी।