जालंधर, ENS: जालंधर कुंज में आज देर शाम तक ज़मीन पर कब्जा करने दो पक्ष आमने सामने हो गई। इस दौरान वहां पर हिंदू नेताओं के साथ लोगों ने सड़क पर धरना लगाकर रोष जाहिर किया। दरअसल, स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से यहां पर प्राचीन मंदिर बना हुआ है और उसकी बैकसाइड पर लगती जमीन मंदिर की ही है और उस पर वह पिछले कई सालों से खेती में कर रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग इस जगह पर कब्रिस्तान बनाना चाहते हैं। जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद गरमा गया है। कहा जा रहा है कि इस जमीनी विवाद को लेकर पहले बक्फबोर्ड के लोगों से बात हुई थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि वह उन्हें कहीं ओर जमीन लेकर दे देते है। मिली जानकारी अनुसार जिसके बाद दोनों पक्षों में इस बात पर समझौता हो गया था। आरोप है कि आज शाम को उस समय माहौल गरमा गया जब कुछ शरारती अनसरों ने खेतों में आकर कोई चीज दफना दी।
कहा जा रहा है कि उक्त चीज दफनाने के बाद शरारती अनसरों ने उसके ऊपर हरे रंग का झंडा लगा दिया और कहा गया कि यह जगह बक्फबोर्ड की जगह है। मिश्रा ने कहा कि अगर यह जगह बक्फबोर्ड की है तो 70 साल पहले जब यहां पर मंदिर बना था तब यह लोग कहां पर थे। इसी बात को लेकर वहां पर माहौल गरमा गया। वहीं लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज उनके हिंदु समाज को खत्म करने की साज़िश रची जा रही है।
इस मामले को लेकर जब मिश्रा से पूछा गया कि प्रशासन का इस मामले को लेकर क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि जल्द दोनों पक्षों को बैठाकर मसला हल करवाया जाएगा, लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा मसले को हल नहीं करवाया गया। मिश्रा का कहना है कि जब उनके मंदिर पर कब्जा कर लिया जाएगा क्या प्रशासन तब मसले पर आकर बात करेगा। वहीं भारी हंगामा होने के बाद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय मौजूदा पुलिस को दी।
इस दौरान लोगों द्वारा लगाए गए धरने दौरान प्रशासन से अपील की गई है कि वहां ज़मीन में दफ़नाई चीज़ को जल्द बाहर निकाला जाए, नहीं तो उनका धरना इसी तरह जारी रहेगा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा मामले को शांत करवाया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई और झंडा लगाए जाने के मामले पर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बताया कि हिंदु नेताओं से बात की गई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब वहां से शरारती अनसरों द्वारा लगाए गए झंडे को उतार लिया गया है। उन्होंने कहा वह दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद जल्द मसले को हल करवाएंगे।