![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
गोराया : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखी पुत्र जागीर सिंह निवासी गांव जजा खुर्द थाना फिल्लौर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार गोराया के गांव कमालपुर की नहर के पास से एक युवक का शव मिला है। जिसे राहगीर ने देखा जिसके बाद इसकी सूचना किसान को दी, किसान ने सूचना पुलिस चौकी धुलेता के अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने मृतक युवक से एक कॉपी और फोन बरामद हुआ। कापी से गांव फलपोता का पता लिखा हुआ था। मृतक युवक की पहचान सुखप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। पारिवारिक सदस्य सिमरन कौर और उसके जीजा तलविंदर सिंह ने बताया सुखप्रीत वीरवार को घर से दवाई लेने के अपने नानका गांव फलपोता में गया था। लेकिन वह घर वापिस नहीं आया।
जिसके बाद अब उन्हें सूचना मिली कि उसका शव मिला है। पीड़ित परिवार ने कहा कि उसका शव नहर के पास खेत में पड़ा मिला है। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला संदिग्ध है। परिवार ने पुलिस से जांच कर इंसाफ की मांग की है। चौकी इंचार्ज सुभाष कुमार ने कहा कि मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है।