जालंधर : थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव में करीब 15 दिन पहले दो पक्षों में लड़ाई-झगड़ा हुआ था तथा इसी रंजिश के चलते 2 दिन पहले रंजिशन नशा छुड़ाओ केन्द्र के मालिक ने दूसरे पक्ष के युवक पर गोली चला दी और फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना लांबड़ा की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान मनजीत सिंह उर्फ जीता के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार गांव ताजपुर में पिछले 15 दिन पहले लाइफ केयर नशा छुड़ाओ केन्द्र के मालिक मनजीत सिंह उर्फ जीता और काका नामक युवक में झगड़ा हो गया था तथा इसी संबंध में दोनों झगड़े के बाद वहां से चले गए थे। रंजिश के चलते लाइफ केयर नशा छुड़ाओ केन्द्र के मालिक मनजीत ने काका पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को सूचना मिली तो एसएचओ लांबड़ा बलबीर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने जांच करते हुए लाइफ 2 of 4 केयर नशा छुड़ाओ केन्द्र के मालिक मनजीत को काबू कर लिया है। सूत्रों के अनुसार मनजीत सिंह उर्फ जीता के साथ 2 अन्य व्यक्ति भी थे जो मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार पुलिस ने लाइफ केयर नशा छुड़ाओ केन्द्र के मालिक मनजीत सिंह व अन्यों के खिलाफ बी.एन. एस. की संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।