![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
कैबिनेट मंत्री और सांसद का बयान, दिल्ली की जीत का पंजाब में नहीं पड़ेगा कोई असर
जालंधर,ens: रेलवे स्टेशन से बेगमपुरा एक्सप्रेस में दोपहर 3 बजे ट्रेन बल्लां डेरा के प्रमुख संत निरंजन दास की अध्यक्षता में हजारों श्रद्धालु काशी के लिए रवाना हुए। इससे पहले बीएसएफ चौक से रेलवे स्टेशन तक शोभायात्रा निकाली गई। ट्रेन को करवाना करने के लिए रेलवे स्टेशन पर आप पार्टी के सांसद राज कुमार चबबेवाल और कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए चबबेवाल ने कहा कि स्टेशन पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। वही दिल्ली में भाजपा की जीत पर चबबेवाल ने कहा कि जीत हार तो पार्टी में चलती रहती है। खुशी की बात यह है कि इस बार भी उनके वोटिंग शेयर मैं कुछ ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला।
पंजाब में 2027 के चुनाव में भाजपा की वापसी को लेकर चबबेवाल ने कहा कि दिल्ली में भी आप पार्टी तीन बार सत्ता में रहिए ऐसे ही पंजाब में काम से कम तीन बार आप पार्टी सत्ता में ही रहेंगी। उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने सत्ता में रहकर काफी बेहतर काम किए हैं, लेकिन अब दूसरी पार्टी के कामकाज को देखकर लोगों को खुद ही पता चल जाएगा कि अरविंद केजरीवाल की सोच में और भाजपा की सोच में क्या अंतर है। वही मीडिया से बात करते हुए मोहिंदर भगत ने कहा कि दिल्ली में आप पार्टी को 2% कम वोट मिला है जो कि बहुत कम मार्जिन है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वासियों ने भाजपा और पार्टी को वोट शेयरिंग के मुकाबले बराबर का फतवा दिया है। उन्होंने कहा कि आज भी दिल्ली में आप पार्टी दूसरे नंबर पर बड़ी पार्टी बनकर आई है। वहीं इसका पंजाब पर असर पढ़ने को लेकर कहा कि दिल्ली की नतीजों का पंजाब पर कोई देखने को नहीं मिलेगा।
प्रताप भाजपा द्वारा आप पार्टी के 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में होने वाले बयान पर मोहिंदर भगत ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में तीन बार एक भी सीट हासिल ना कि हो उनके पास इससे बड़ी कोई उपलब्धि नहीं हो सकती। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता सरबजीत मक्कड़ ने कहा कि प्रमुख संत निरंजन दास की अध्यक्षता में श्रद्धालु काशी को रवाना हुए हैं। मक्कड़ ने कहा लोगों के बड़े उत्साह को देखते हुए अगली बार दो ट्रेनों का इंतजाम किया जाएगा। यह ट्रेन हर साल की तरह 6 दिन के लिए काशी जाएंगी। इस दौरान ट्रेन चलने पर मक्कड़ ने लोगों को काशी रवाना होने के लिए बधाई दी।