कंप्यूटर, प्रिंटर, नगदी और लैपटॉप बरामद
जालंधर (ens) : क्राइम ब्रांच की टीम ने भगत सिंह चौक के पास लॉटरी की आड़ में सट्टेबाजी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विपन दुआ निवासी घास मंडी, संजीव कुमार निवासी पंजपीर और सुनील कुमार निवासी चरनजीतपुरा के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों से 5230 रुपए की जुआ राशि, सट्टे की पर्चियां, कंप्यूटर और प्रिंटर बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार इस मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह मोनू फरार है। इंचार्ज रविंदर कुमार को सूचना मिली थी कि मोनू बड़े स्तर पर सट्टेबाजी कर रहा है। इस काम के लिए उसने नौकर तक रखे हैं। इसके बाद टीम ने रेड कर तीन आरोपी पकड़ लिए। मोनू पर पहले भी ऐसे केस दर्ज हैं। थाना डिवीजन नंबर-3 में जुआ एक्ट की धारा 13 (ए) और लॉटरी रेगुलेशन एक्ट की धारा 7(3) के तहत केस दर्ज किया गया है।
इसी तरह स्पेशल सेल की टीम ने किशनपुरा एरिया में रेड कर दो आरोपी पकड़े हैं। पुलिस ने गोपाल नगर के संदीप कुमार और हनी कुमार से 5160 रुपए और लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।