
जालंधरः 100 ग्राम हेरोइन के साथ थाना नकोदर सदर की पुलिस रविन्द्र राणा निवासी गुरदासपुर को गिरफ्तार किया है। यह भेस नकोदर के गांव बदलकर टीचर बना हुआ था और बच्चों को पढ़ा रहा था, जिस कारण पुलिस से बचता रहा। पिछले 15 साल से एनसीबी ने इसे भगोड़ा करार दे रखा था और 50 हजार का इनाम भी रखा हुआ था।
SSP Harkamal Preet Singh ने बताया कि 2007 को नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड ने रविन्द्र सिंह को करनाल जीटी रोड बाईपास से 10 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। 2010 में करनाल से अमृतसर लाते हुए यह पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था। इसके बाद से भगोड़ा चल रहा था।
आज 15 साल बाद जालंधर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि यह पिछले तीन साल से थाना नकोदर सदर में आते गांव में अध्यापक बनकर बच्चों को पढ़ा रहा था। इस तस्कर के बारे में जल्द ही
NCB भी जानकारी दी जाएगी।
29 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
एसएसपी हरकंवल प्रीत सिंह खख ने बताया कि शनिवार को आपरेशन कासो के चलते तहत 29 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो भगोड़े भी है। तस्करों से नशीली गोलियों सहित पांच लाख रुपय की ड्रग मनी भी रिकवर की है।