D-Mart के कर्मियों को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा
जालंधर, ENS: नकोदर में अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। दरअसल, 20 दिसंबर को बुद्धा गांव में बाइक सवार व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। व्यक्ति के शरीर पर हमलावारों द्वारा तेजधार हथियार से वार करने के निशान थे। इस मामले में आज पुलिस ने महिला सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में मर्डर को लेकर चौकाने वाला खुलासा है। जिसमें D-Mart के कर्मियों का लिंक सामने आया है।
मामले की जानकारी देते हुए सुखपाल सिंह ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद जब जांच पता चला है कि जालंधर का रहने वाला है और उसका नाम मुकेश कुमार है। गहराई में जांच के दौरान मुकेश की पत्नी नीरू के हरप्रीत सिंह हैप्पी से अवैध संबंध सामने आए। पता चला कि नीरू और हैप्पी D-Mart में काम करते है और वहां पर दोनों के अवैध संबंध बन गए। जिसके बाद अब दोनों शादी करना चाहते है, लेकिन मुकेश उनकी शादी में रोड़ा बन रहा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि नीरू को लगता था कि मुकेश उसे तालाक नहीं देगा, जिसके चलते नीरू ने हैप्पी के साथ मिलकर मुकेश को मारने की सलाह बनाई। इस दौरान 19 दिसबंर को हैप्पी ने मुकेश को बस स्टैंड के पास इकट्ठे हुए जहां दोनों में मिलकर शराब पी। जिसके बाद कंग साबू के पास मल्ला गांव के पास आ गए। जहां मुकेश बाथरूम करने के लिए उतरा तो हैप्पी ने मुकेश पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद नीरू से बात भी की। आरोपी के कब्जे से दातर और मृतक की बाईक सहित अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए है। मृतक के 10 साल का बेटा और 6 साल की बच्ची है, जबकि हैप्पी कुंवारा है। नीरू और हैप्पी पिछले 6 से 7 माह से अवैध संबंधों में रह रहे थे। हैप्पी के पिछले रिकार्ड को चैक किया जा रहा है।