होशियारपुरः मोहल्ला सुंदर नगर में लड़ाई छुड़वाने गई पुलिस पार्टी पर हमला होने की घटना सामने आई है। हमलावारों द्वारा 3 पुलिस कर्मियों के कपड़े फाड़े गए। जिसके बाद पुलिस ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं दूसरी ओर पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने वृद्ध महिला पर हमला किया था। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस पर हमला किया। दरअल, देर रात सूचना के आधार पर किसी लड़ाई के मामले में मोहल्ला सुंदर नगर पहुंची थी जहां प्रवासी लोग आपस में लड़ रहे थे। जब पुलिस ने बीच बचाव कर छुड़ाने की कोशिश की तो उग्र भीड़ ने पुलिस मुलजिमों पर ही हमला कर दिया।
इस दौरान सिविल में आए मुलाजिम के लोगों ने कपड़े फाड़ दिए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसके बाद 2 मुलजिमों ने भाग कर जान बचाई । जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज को दी। हरकत में आए चौक इंचार्ज पुलिस फोर्स सहित घटना स्थल पर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए डीएसपी देव दत्त शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मोहल्ला सुंदर नगर में लड़ाई हो रही है जिसे देखते हुए 3 मुलजिम वहां गए। जब पुलिस कर्मी दोनों पक्षों का बीच बचाव कर रहे थे तो उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया।
इस घटना में 3 मुलजिम घायल हुए हैं। बतााय जा रहा है कि महिला-पुरुष सहित 20 के करीब लोगों की पहचान कर ली गई है और उन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस लड़ाई में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप में घायल हो गई। उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं महिला के रिश्तेदार ने आरोप लगाए है कि पहले पुलिस ने डंडेे से महिला पर वार किया। इसी के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के इस व्यवहार के कारण मोहल्ला वासियों ने पुलिस पर हमला किया है।