होशियारपुरः दीवाली के त्यौहार के मध्यनजर चौराहों पर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई है, लेकिन उसके बावजूद चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि पुलिस की चौकसी के बावजूद वह घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वहीं ताजा मामला स्थानीय मुख्य बाजार से सामने आया है, जहां देर रात चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से आसपास की दुकानों के कैमरे की तारें काट दीं और 3 दुकानों को निशाना बनाया।
चोर 2 सुनार की दुकानों और एक चश्मे की दुकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये का सोना-चांदी और सामान चोरी करके फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने ठाकुर ज्वेलर्स और माही ज्वेलर्स की दुकानों का ताला कटर से काटा और बड़ी अलमारियों के अंदर से सोने-चांदी के आभूषण निकालकर फरार हो गये। इस चोरी से दुकानदारों को भारी नुकसान होने की आशंका है।
चोरों द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने से बाजार के दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंचे एएसआई सुखविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गए। पुलिस ने पीड़ित दुकानदारों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।